राज्य के देहरादून जिले से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां बेटी की सगाई का सामान लेने सहारनपुर जा रहे एक परिवार की कार पीएम मोदी की रैली के लिए देहरादून आ रही बस से टकरा गई। हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक के दोनों बेटों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई टाटा सूमो, एक की मौत, अन्य घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहूवाला देहरादून निवासी प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान की बेटी शिल्पी की सगाई 19 दिसंबर को और शादी जनवरी में तय हुई थी। इसी सिलसिले में परिवार के लोग शनिवार को अपनी कार से सहारनपुर खरीदारी करने जा रहे थे। कार में प्रवीण और शिल्पी के अतिरिक्त प्रवीण की पत्नी मंजू चौहान और दोनों बेटे दीक्षांत और निशांत सवार थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर मोहंड के पास पहुंची तो ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बस से टकरा गई। जिससे प्रवीण, मंजू और शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गई है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।