Gautam Lal: मां भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद विरोधी आपरेशन के दौरान शहीद (Uttarakhand Martyr) हुआ उत्तराखण्ड का एक और लाल, एक दर्जन से अधिक आम नागरिकों के मारे जाने की भी खबर…
नागालैंड से समूचे उत्तराखण्ड(Uttarakhand Martyr) के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना का एक जवान आतंकवाद विरोधी आपरेशन के दौरान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान गौतम लाल(Gautam Lal) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे तथा सेना की पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर दौड़ गई। दूसरी ओर इस घटना में एक दर्जन से अधिक स्थानीय नागरिकों के मारे जाने की भी खबर मीडिया रिपोर्ट्स में कही गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का चौथा जवान हरेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नौलि गांव निवासी गौतम लाल भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की 21वीं बटालियन में बतौर पैराट्रूपर तैनात थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी पोस्टिंग नागालैंड में थी। जहां वह आतंकवाद विरोधी आपरेशन में शामिल थे। इसी दौरान रविवार को भारत म्यांमार सीमा पर स्थित कि-मोन जिले के ओटिंग सड़क मार्ग पर चल रहे एक आपरेशन के दौरान वह शहीद हो गए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जवान की शहादत की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है। फेसबुक पर साझा किए गए अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, “मां भारती की रक्षा की खातिर ओटिंग, नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैराशूट रेजिमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल जी (ग्राम नौलि, टिहरी गढ़वाल) की शहादत को मेरा सलाम। आपके साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।”
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का एक और सपूत, सूबेदार अजय रौतेला जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद