गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड (Uttarakhand): शुभी हर्बोला ने जर्मनी (Germany) की स्टुटगार्ट यूनिवर्सिटी (Stuttgart University) से कम्प्यूटर साइंस विषय में प्राप्त की पीएचडी की डिग्री..
राज्य (Uttarakhand) के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात अगर राज्य की बेटियों की ही करें तो भी देवभूमि उत्तराखंड की होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर न केवल हर क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए है बल्कि अनेकों बार समूची देवभूमि उत्तराखंड का गौरव भी बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने जर्मनी (Germany) से PHD की पढ़ाई पूरी कर ली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली शुभी हर्बोला की, जिसने जर्मनी की स्टुटगार्ट यूनिवर्सिटी (Stuttgart University) से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है। शुभी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बड़े संघर्षों में पढ़ाई कर सल्ला गांव की पूजा ने हासिल की डॉक्टरेट की उपाधि
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी शुभी हर्बोला ने जर्मनी की स्टुटगार्ट यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है। बता दें कि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला की पुत्री शुभी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हल्द्वानी के डीएवी स्कूल से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने रुड़की से बीटेक की डिग्री हासिल कर आईआईटी कानपुर से एमटेक किया। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही शुभी को न केवल MHRD की ओर से छात्रवत्ति मिली बल्कि जर्मन सरकार की स्कालर्शिप से उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ स्टुटगार्ट (University of Stuttgart) में पीएचडी के लिए दाखिला भी हासिल किया। जहां से कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने कम्प्यूटर साइंस विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल की। वर्तमान में जर्मनी में स्थित एमएनसी कंपनी में कार्यरत शुभी की इस अभूतपूर्व सफलता से उनके पिता प्रकाश और माता मीना फूले नहीं समा रहे हैं।