Connect with us
Uttarakhand news: Gaurav joshi from nainital was so inspired by CDS Bipin Rawat that he left the job of five star hotel and became a lieutenant

IMA DEHRADUN

उत्तराखंड: गौरव CDS बिपिन रावत से हुए इतना प्रेरित की फाइव स्टार होटल की नौकरी छोड़ बने अफसर

सीडीएस बिपिन रावत से प्रेरित होकर चुनी भारतीय सेना की राह और अब बने लेफ्टिनेंट

उत्तराखंड के युवाओं में देश सेवा का जज्बा बचपन से ही उनके रगो में दौड़ता है, इस बात में कोई दोहराय नहीं है। गौरतलब है की बीते शनिवार को आईएमए देहरादून से 319 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए जिनमें से 44 कैडेट देवभूमि उत्तराखंड से है। बता दें कि इस कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत को भी शामिल होना था लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद सिर्फ राष्ट्रपति को ही इसमें शिरकत करना पड़ा। अगर बात करें सीडीएस बिपिन रावत की तो उन्होंने युवाओं को सेना के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दिया। आज हम बात कर रहे हैं आईएमए देहरादून से चयनित कैडेटों में राज्य के नैनीताल जिले से गौरव जोशी की जिन्होंने सीडीएस बिपिन रावत से प्रभावित होकर होटल की नौकरी छोड़कर सेना में जाने की राह चुनी। गौरव ने सेना में जाने के लिए विदेश जाने तक का ऑफर ठुकरा दिया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पढ़े पारस पांडे बने सेना में लेफ्टिनेंट, प्रदेश का बढ़ा मान

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को आईएमए देहरादून की पासिंग आउट परेड से पास आउट होकर नैनीताल जिले के रामनगर निवासी गौरव जोशी सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। बता दे कि गौरव के पिता भी सेना में अफसर रहे हैं। लेकिन गौरव का होटल मैनेजमेंट मैं अपना भविष्य बनाने का सपना था। गौरव की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए गौरव बेंगलुरु चले गए। गौरव होटल लाइन में ही रहकर विदेश भ्रमण करना चाहते थे। लेकिन अचानक से गौरव का यह सपना बदल गया इसका कारण थे सीडीएस विपिन रावत जिनसे प्रेरित होकर गौरव ने सेना में जाने का मन बना लिया। इसके बाद उन्होंने सीडीएस की परीक्षा दी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद गौरव भारतीय सैन्य अकादमी में चुने गए। उनकी मेहनत और लगन से प्रशिक्षक भी प्रभावित हुए। गौरव जोशी की मां गीता देवी और बहन रितु जोशी शर्मा को भी गौरव पर गर्व है।

More in IMA DEHRADUN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!