lohaghat news: दम घुटने के कारण पूर्व प्रधान की भाभी की मौत, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आग से जहां एक ओर ठंड से काफी राहत मिलती है वहीं थोड़ी सी लापरवाही के कारण यही आग लोगों की जान भी ले सकती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां अपने ससुर के वार्षिक श्राद्ध में शामिल होने मुंबई से आई एक महिला की अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। महिला की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया गया है कि मृतका अपने परिवार सहित बीते 31 दिसंबर को ही गांव पहुंची थी। मृतक महिला अपने पीछे पति और दो बच्चों सहित भरे-पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गई है।
lohaghat news
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खाना बनाते समय एकाएक घर में आग लगने से पिता-पुत्र की मौत, मां हुई बेसुध
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के डैंसली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शिवराज सिंह बिष्ट की भाभी उमा बिष्ट, अपने पति गोपाल सिंह और दो बच्चों के साथ अपने ससुर ईश्वर सिंह के वार्षिक श्राद्ध में सम्मिलित होने के लिए बीते 31 दिसंबर को मुंबई से अपने गांव पहुंची थी। बताया गया है कि बीती रात खाना खाने के बाद उमा जब सोने के लिए जा रही थी तो कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उसने अंगीठी में आग जलाकर अपने कमरे में रख दी। आग सेंकने के बाद वह सोने चली गई। बुधवार सुबह जब काफी देर तक उमा ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन चिंतित हो उठे। आनन-फानन में उन्होंने दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर प्रवेश किया तो उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। उमा अचेत अवस्था में अपने बिस्तर में पड़ी थी। काफी कोशिश के बाद भी जब उसे होश नहीं आया तो परिजन उमा को लेकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घने जंगल में दो वर्ष तक गुफा में जीवन बिताने के बाद अब मिला महिला को आशियाना