Connect with us
Uttarakhand news: teacher Satendra Singh Bhandari of Rudraprayag gets Global Green Award 2021. Global Green Award latest news by devbhoomidarshan17

उत्तराखण्ड

गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, शिक्षक सतेंद्र भंडारी को मिला ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021

Global Green Award: गौरवान्वित पल, पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतेंद्र सिंह भंडारी, ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से हुए सम्मानित…

राज्य के होनहार वाशिंदे आज अपनी प्रतिभा के दम पर चहुंओर छाए हुए हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही प्रतिभावान वाशिंदे से रूबरू कराने जा रहे हैं जो न केवल नौनिहालों के जीवन में शिक्षा का उजियारा भर रहे हैं बल्कि पर्यावरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाज को भी जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात सतेंद्र भंडारी की, जिन्हें लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से सम्मिलित किया गया है। उनके इस सम्मान से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Global Green Award)
यह भी पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की घोषणा, प्रदेश की पांच विभूतियों को मिलेगा सम्मान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के भटवाड़ी गांव निवासी सतेंद्र सिंह भंडारी जिले के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। बता दें कि बीते दिनों लाइफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट की ओर से देश के 42 लोगों को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। जिसमें सतेंद्र भंडारी भी शामिल हैं। बताया गया है कि उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा, पर्यावरण व अन्य जागरूकता कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार में भी हर्षोल्लास का माहौल है।
(Global Green Award)

यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, युवा पर्वतारोही शीतल राज को मिलेगा देश का सर्वोच्च साहसिक सम्मान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!