Uttarakhand Marriages Vehicle Accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई बारात की बस, दूल्हे के भाई-बुआ समेत तीन की मौत, मातम में बदली शादी की सारी खुशियां…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक ऐसा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां बारात की एक बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 17 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। उधर दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि मृतकों में दूल्हे की बुआ और भाई भी शामिल हैं। हादसे की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बरात की गाड़ी जा समाई खाई में एक महिला की मौत 19 लोग घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से एक बारात पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक के नलाई गांव में आई हुई थी। बताया गया है कि शादी समारोह संपन्न होने के बाद वापसी में जब दूल्हा दुल्हन समेत अन्य बाराती बस में सवार होकर वापस गाजियाबाद लौट रहे थे तो शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट (पौड़ी गढ़वाल) से करीब एक किमी दूर एवं मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई जिससे बस में सवार सहादरा देवी पत्नी भाष्करानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 19 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से राकेश शर्मा पुत्र किशोर शर्मा निवासी सल्ट व सरिता पत्नी रमेश निवासी नलाईगांव की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका सहादरा दूल्हे की बुआ थी जबकि मृतक राकेश दूल्हे का भाई था। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नदी में समाई बाइक, दो युवकों की मौत