Indian women Fencing Championship: भारतीय महिला टीम में हुआ कुसुम का चयन, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बीते शुक्रवार हुई ताशकंद रवाना..
अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर छाई हुई है। अपनी सफलताओं से अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने के साथ ही माता पिता का नाम रोशन करने वाली देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियों की सफलता की खबरें हमें आए दिन सामने आती रहती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन जूनियर कैडेट एंड इंटरनेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्र की रहने वाली कुसुम उपाध्याय की, जो बीते रोज इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ताशकंद को रवाना भी हो गई है। कुसुम की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Indian women Fencing Championship)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की जयश्री पांडे का चयन हुआ PM छात्रवृत्ति योजना के लिए, प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के जागेश्वर क्षेत्र के ग्रामसभा नैनोली के पचेल निवासी कुसुम उपाध्याय वर्तमान में चंडीगढ़ में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। बताया गया है कि उनका चयन जूनियर कैडेट एंड इंटरनेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम कर चुकी कुसुम के पिता खष्टी बल्लभ उपाध्याय जहां एक कुक और दादा मनोरथ उपाध्याय समाज सेवी हैं। इससे पहले अपने नाम कर चुकी है। कुसुम ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बहन नेहा और कोच चरणजीत कौर को दिया है। चैंपियनशिप के ताशकंद रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि वह इस चैंपियनशिप को जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
(Indian women Fencing Championship)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की प्रीति बिष्ट का सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन