Dehradun Married women: थम नहीं रहे पहाड़ में पारिवारिक कलह के मामले, मृतका के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप…
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय इलाके भी अब अपराधों से महफूज नहीं हैं। खासतौर पर पारिवारिक कलह की घटनाएं पहाड़ों में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतका की शादी महज दो माह पूर्व ही हुई थी। घटना की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर मृतका के पिता की ओर से पुलिस को सौंपी गई तहरीर में मृतका के पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(Dehradun Married women) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बग्वालीपोखर के 20 वर्षीय मुकुल की दिल्ली में चाकू से वार कर हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र के चक सिंधवाल गांव निवासी विजेन्द्र सिंह की पुत्री आरती का विवाह बीते दिसंबर माह में भोगपुर निवासी पवन रावत के साथ हुआ था। बताया गया है कि रविवार सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में अकस्मात मौत हो गई। मृतका के पति पवन की ओर से जहां इस संबंध में कहा जा रहा है कि आरती की मौत बाथरूम में गिरने की वजह से हुई है वहीं मृतका के पिता विजेन्द्र का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। जिस कारण आरती अक्सर डरी-सहमी और घबराई रहती थी। बीती शाम भी वह अपनी बहन से बात करते करते रो रही थी और फिर अचानक उसने फोन काट दिया। जिसके बाद रविवार सुबह उसकी मौत का समाचार मिला।
(Dehradun Married women)