Tiger Attack Uttarakhand: घटना से मृतका के परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में मातम के साथ ही दहशत का माहौल…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तो ये जंगली जानवर ग्रामीणों के जी का जंजाल बन चुके हैं। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज फिर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां अपने खेतों में घास लेने गई एक महिला को एक आदमखोर बाघ ने अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को मृतक महिला का क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बरामद हुआ है। घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। इसके साथ ही बाघ के हमले की खबर से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल भी व्याप्त हो गया है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने या मारने की मांग की है।
(Tiger Attack Uttarakhand) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: जंगल में घास लेने गई महिला को आदमखोर बाघ ने बनाया निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला के पास स्थित कुंपी गांव निवासी महेश सिंह की पत्नी गुड्डी देवी, रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी पालतू मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर बाघ ने गुड्डी पर एकाएक हमला कर दिया। इससे पहले कि गुड्डी कुछ सोच-समझ पाती बाघ गुड्डी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। उधर दूसरी ओर गुड्डी के काफी देर तक घर न पहुंचने पर उसके परिजन चिंतित हो उठे। किसी अनहोनी की आंशका से डरे-घबराएं परिजनों ने जब अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर गुड्डी की तलाश शुरू की तो काफी खोजबीन के बाद देर शाम शाल के वन क्षेत्र में उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका अपने पीछे चार पुत्रियों और एक पुत्र सहित भरे-पूरे परिवार को छोड़ गई है।
(Tiger Attack Uttarakhand)