Connect with us

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखण्ड में भयावह सड़क हादसा, चैसिस वाहन से टकरा गई तेज रफ्तार कार, युवक की मौत

Udhamsingh Nagar Road accident: भीषण सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम, तीन अन्य युवक घायल..

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कार की चेसिस वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(Udhamsingh Nagar Road accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 10 मार्च को हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान हुआ जारी आप भी देख लीजिए अच्छे से

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी, वार्ड नंबर पांच निवासी गौरव पाहुजा उर्फ गौरू, कार से रुद्रपुर से गदरपुर लौट रहा था। कार में उसके साथ गदरपुर के ही वार्ड नंबर 10 निवासी अमन पसरीचा, कैलाशपुर निवासी विशाल तनेजा एवं वार्ड नंबर सात निवासी वंश शर्मा और दीपक तागरा भी सवार थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार महतोष के पास नवाबगंज हाइवे पर पहुंची तो एकाएक सामने से आ रहे चेसिस वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चैसिस वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चैसिस वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। उधर दूसरी ओर हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक गौरव अपने पीछे मां आशा रानी और छोटी बहन रुचि को रोता बिलखता छोड़ गया है।
(Udhamsingh Nagar Road accident)

यह भी पढ़ें- देहरादून: 12 मार्च से पहले अपडेट करा लें अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं तो हो सकती है मुश्किल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!