Connect with us
UTTARAKHAND news: Lakshya Sen of almora on reaching the final of the All England Badminton match Championship.

अल्मोड़ा

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई

Lakshya Sen Match: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, कार्यवाहक CM धामी ने दी बधाई..

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच कर एक बार फिर उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है। उनकी इस सफलता के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे राज्य की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी है। बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने शानदार प्रदर्शन से ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। बताते चलें कि ऐसा करने वाले लक्ष्य सेन चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं।
(Lakshya Sen Match)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड शटलर अंश नेगी अंडर13 रैंकिंग में टॉप पर, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जारी की लिस्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। ऐसा करके लक्ष्य ने न केवल राज्य को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। बता दें कि लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन मलेशिया के लीजी जिया को 21-13, 12-21 और 21-19 से हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। बताते चलें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला करीब 76 मिनट तक चला। लक्ष्य सेन को यह जज्बा उनके परिवार से मिला है। लक्ष्य के दादा जी भी बैडमिंटन खेला करते थे तथा लक्ष्य के पिता डीके सेन भी बैडमिंटन कोच है। लक्ष्य को बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा उनके बड़े भाई चिराग से मिली क्योंकि चिराग मात्र 13 वर्ष की आयु में बैडमिंटन के नेशनल रैंकर बन गए थे।
(Lakshya Sen Match)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन का खिताब जीत देश और प्रदेश का बढ़ाया मान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!