Udhamsingh Nagar Leopard Attack: अपने परिजनों के साथ खेत में गेहूं काटने गया था युवक, पहले से घात लगाकर छिपे तेंदुए ने एकाएक हमला कर बनाया निवाला..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से दिन-प्रतिदिन मानव वन्य जीव संघर्ष की दुखद खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां खेत में गेहूं की कटाई कर रहे एक मजदूर को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। दहशतग्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने या मारने की मांग की है।
(Udhamsingh Nagar Leopard Attack)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घास लेने गई महिला को आदमखोर तेंदुए ने बनाया निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के ग्राम कासमपुर निवासी शीशराम पुत्र फूल सिंह बीते रोज अपनी पत्नी आशा देवी, बेटी निशा और बेटे योगेश कुमार के साथ गांव के ही संजय चौहान के खेत में फसल काटने गया था। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक तेंदुए ने शीशराम पर एकाएक हमला कर दिया। इससे पहले कि शीशराम और उसके परिजन कुछ समझ पाते तेंदुआ शीशराम को घसीटते हुए दूसरे खेतों की ओर ले गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर तेंदुआ शीशराम को खेत में ही छोड़कर भाग गया। आननफानन में घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत शीशराम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना था कि शीशराम के नाक-मुंह से खून निकल रहा था। गले की हड्डी टूटने और दिमाग की नस फटने से उसकी मौत हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Udhamsingh Nagar Leopard Attack)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में घर के अन्दर से आठ साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, मिला क्षत-विक्षत शव