uttarakhand electricity news: शनिवार को हो सकती है भारी कटौती, ग्रामीण इलाकों में पांच से छह तो हल्द्वानी जैसे छोटे नगरीय इलाकों में तीन घंटे तक गुल रहेगी बिजली…
एक तो उमस भरी तेज गर्मी ऊपर से राज्य में लगातार गहराते बिजली संकट से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बिजली कटौती से गांव से शहर तक जहां लोगों का जीना दुश्वार हो गया है वहीं औद्योगिक क्षेत्र की कम्पनियों में भी उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच बिजली कटौती के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक शनिवार को राज्य के लोगों को इस सीजन के सबसे बड़े बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। जी हां.. उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड शनिवार को राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों एवं सभी शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से छह घंटे की कटौती हो सकती है वहीं बड़े शहरों में एक से दो घंटे एवं छोटे नगरों में दो से तीन घंटे बिजली की सप्लाई बाधित रह सकती है। इतना ही नहीं यूपीसीएल द्वारा जहां फर्निशिंग उद्योगों में आठ से दस घंटे बिजली की कटौती की जा सकती है तो वहीं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में छह से आठ घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप हो सकती है।
(uttarakhand electricity news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: एक और चुनावी घोषणा होगी पूरी, प्रतिवर्ष 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। बताया गया है कि राज्य में बिजली की उपलब्धता इन दिनों जहां 38.5 मिलियन यूनिट है तो वहीं बिजली की डिमांड 45.5 मिलीयन यूनिट के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई है। जिस कारण शनिवार के लिए सात मिलियन यूनिट बिजली कम हैं। इस संबंध में यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि पहले राज्य को 7.5 एमयू अतिरिक्त बिजली गैस प्लांट से मिलती थी। जो कि इस बार पूरी तरह बंद है। जिस कारण बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को यूपीसीएल की ओर से जहां उद्योगों में छह घंटे, ग्रामीण इलाकों में पांच घंटे तथा हल्द्वानी, ज्वालापुर, रूड़की, काशीपुर जैसे छोटे नगरीय इलाकों में दो घंटे तक बिजली की कटौती की गई वहीं बड़े नगरीय इलाकों में एक घंटे बिजली की कटौती की गई।(uttarakhand electricity news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नया बिजली कनेक्शन लेने की सोच रहें हैं तो अब आसान नही, ऊर्जा निगम ने बदले नियम👉👉