Kemu Bus Fare: कुमाऊं में अब सफर होगा महंगा, बढ़ने जा रहा है केमू बसों का किराया…
लगातार बढ़ती मंहगाई ने आम जनमानस की कमर तोड कर रख दी है। उत्तराखण्ड रोडवेज, टैक्सी, मैक्स, आटो, विक्रम आदि सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के साथ ही कुमाऊं की लाइफ लाइन समझी जाने वाली केएमओयू बसों में भी अब सफर महंगा होने जा रहा है। इस बाबत केमू यूनियन ने बकायदा परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मुलाकात कर केमू का किराया बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने यूनियन के नेताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं केमू की ओर से परिवहन मंत्री को किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी सौंपा जा चुका है। हालांकि अब तक शासन स्तर पर इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
(Kemu Bus Fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: केमू की गंगोलीहाट(पिथौरागढ़) बस सेवा शुरू हुई आज से, ऑनलाइन हो सकेगी टिकट बुकिंग
सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक केमू यूनियन ने किराया बढ़ोतरी के अपने प्रस्ताव में पर्वतीय मार्गों का किराया 50 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि वर्तमान में पर्वतीय मार्गों पर केमू बसों में किराया एक रुपया 70 पैसा प्रति किमी है। गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में केमू आम जनता की परिवहन व्यवस्था का एक प्रमुख साधन है। जिस कारण किराए में बढ़ोतरी होने पर इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ना लाजिमी है। इस संबंध में केमू से जुड़े विनोद पाठक ने बताया कि लगातार ईधन की कीमतें बढ़ रही हैं। जिस कारण बसों का किराया बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा है।
(Kemu Bus Fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हल्द्वानी से विभिन्न रूटो और दिल्ली के लिए बढ़ेगा किराया देखिए संभावित सूची