Khelo India University Games: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, पिता है माली, बेटी ने परिवार की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए हासिल किया मुकाम…
राज्य की होनहार बेटियां दिन-प्रतिदिन सफलता के ऊंचे-ऊचे मुकाम हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन कर रही है बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित कर रही है। इसी कड़ी में आज फिर हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता के दौरान 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के मसूरी की रहने वाली राधा सिंह की, जिन्होंने यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया में 1500 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। राधा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Khelo India University Games)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की तृप्ति जोशी, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के लिए चयनित प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के मसूरी की रहने वाली राधा सिंह ने बेंगलुरू में 24 अप्रैल से शुरू हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 1500 मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बताया गया है कि उन्होंने यह दौड़ चार मिनट 31 सेकेंड में पूरी की है। बता दें कि राधा सिंह के पिता मंगल सिंह माली का काम करते हैं। परिवार की विषम परिस्थितियों से जूझते हुए राधा सिंह ने यह मुकाम हासिल किया है। सबसे खास बात तो यह है कि वर्तमान में मैंगलोर यूनिवर्सिटी में बीपीएड कर रही राधा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर पर दो मेडल जीत चुकी है।
(Khelo India University Games)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, पिथौरागढ़ की शोभा ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता गोल्ड मेडल