Tehri Garhwal car accident: 12 मई को होनी थी बेटी की शादी, लेकिन उससे पहले ही हो गया दर्दनाक हादसा, शादी की खरीददारी कर लौट रहे थे परिजन, मातम में बदली सारी खुशियां, परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक अल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाओं के साथ ही दो पुरुष शामिल हैं। बताया गया है कि मृतक मेरठ से शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और शादी की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई है वहीं उनके गांव में भी मातम पसर गया है तथा समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाल लिया है। पुलिस विभाग की टीम मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
(Tehri Garhwal car accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र के बाण गांव निवासी एक परिवार के पांच लोग रविवार सुबह मेरठ से बेटी की शादी की खरीददारी कर वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। बताया गया है कि कार में सवार ये सभी लोग जैसे ही ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे तोता घाटी के पास पहुंचे तो एकाएक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में होने वाली दुल्हन पिंकी पुत्री त्रिलोक सिंह के साथ ही, प्रताप सिंह पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह, विजय 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह, मंजू 12 वर्ष पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पिंकी की शादी आगामी 12 मई को होनी तय हुई थी परन्तु शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था। शादी से चंद रोज पहले दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है।
(Tehri Garhwal car accident)