Bageshwar E-rickshaw: बागेश्वर के लोगों के लिए अच्छी खबर थोड़ी सी दूरी तय करने के लिए नहीं करना पड़ेगा गाड़ियों का इंतजार, अब बिलोना, सुरजकुंड के लिए भी ई रिक्शा की सुविधा हुई शुरू
मैदानी क्षेत्रों की तरह ही अब पर्वतीय क्षेत्र बागेश्वर जिले की सड़कों पर भी ई रिक्शा सरपट दौड़ने लगा है। बीते वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बनाई गई योजना के सफल होने से बागेश्वर में भी थोड़ी सी दूरी तय करने के लिए ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि वर्तमान में बागेश्वर के मंडलसेरा मे दो ई रिक्शाओ का संचालन किया जा रहा है। जिसका सफलतम परिणाम सामने आने के बाद अब एक ई-रिक्शा नगर के बिलौना और एक सूरजकुंड रूट पर भी नगर पालिका द्वारा संचालित किया जा रहा है। बीते रोज ही नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर दोनों ई रिक्शा को बिलोना और सुरजकुंड रूट के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।(Bageshwar E-rickshaw)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गरीबी की ऐसी मार, गौरा देवी ने नहीं मानी हार, ई रिक्शा चलाकर पाल रही परिवार
बता दें कि ई रिक्शे का 1 किलोमीटर तक का किराया ₹10 तथा इससे अधिक दूरी का किराया ₹20 निर्धारित किया गया है। बागेश्वर से बिलोना की दूरी लगभग 3 किलोमीटर के आसपास है। यहां ई रिक्शा का संचालन शुरू होने से स्थानीय लोगों को जहां काफी सुविधा होगी वहीं उन्हें थोड़ी सी दूरी का सफर करने के लिए गाड़ियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही ई-रिक्शाओ के सफलतम संचालन से न सिर्फ बागेश्वर नगरपालिका की आय में बढ़ोतरी हो रही है बल्कि भविष्य में बागेश्वर के स्थानीय निवासियों के लिए यह रोजगार का एक नया साधन भी बन सकता है।(Bageshwar E-rickshaw)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: आईपीएल My 11circle से आरजे काव्य की बहन प्रियंका ने जीते एक करोड़ रुपये