UK Board Topper 2022: हाईस्कूल में जहां सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल 99 प्रतिशत अंक हासिल कर बने टॉपर तो इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने 97 फीसदी अंकों के साथ रही टॉपर…
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सोमवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में जहां सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल 99 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बने हैं। जबकि सुमन व्याकरण एस•एस•एस• ब्रह्मखल उत्तरकाशी की छात्रा आयुष अवस्थी एवं सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष जुयाल 98.6 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसके अतिरिक्त विवेकानंद वी•एम•आई•सी• बागेश्वर की छात्रा रबीना कोरंगा ने 98.4 फीसदी अंकों के साथ मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है।
(UK Board Topper 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित जानिए कौन रहे टॉपर
बात उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की करें तो यहां एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दीया राजपूत ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में एस•पी•वी•एम•आई•सी• गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें 484 अंक यानी 96.8 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। जबकि विवेकानंद वी•एम•आई•सी• बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता एवं आर•एल•एस• चौहान एस•वी•एम•आई•सी• जसपुर के छात्र दर्शित चौहान को 483 (96.6 फीसदी) अंकों के साथ इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
(UK Board Topper 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, शाम चार बजे घोषित होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट