Champawat Max Accident news: रीठा डांडा मीडार मोटर मार्ग पर हुआ यह भीषण हादसा, अब तक तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत, अन्य 6 घायलों की हालत गंभीर…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर अभी अभी राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां एक मैक्स के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि वाहन में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा रीठा डांडा मीडार मोटर मार्ग पर कुलियाल गांव के चामी तोक के पास दीनी बैंड में हुआ है।(Champawat Max Accident news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बारात की गाड़ी, 5 की मौत, रेस्क्यू जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र से एक मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4777 रीठा साहिब की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही मैक्स, डांडा मीडार मोटर मार्ग पर डीली बैंड के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चंद्रा देवी पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया, पान सिंह परवाल पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा शामिल हैं। जबकि वाहन में सवार अन्य 6 लोग रंजीत सिंह पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी खनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी पत्नी रेवादत्त्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र गौला पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
(Champawat Max Accident news)
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी बस हादसे का बड़ा खुलासा, घायल ड्राइवर ने बताया हादसे का मुख्य कारण