Agnipath Army Recruitment Scheme: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया अग्निपथ भर्ती योजना शुरू करने का ऐलान, महज चार साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा…
उत्तराखण्ड सहित देश के नौजवान युवाओं के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। यह सुखद खबर खासतौर पर उन नौजवान युवाओं के लिए हैं जो आंशिक तौर पर कुछ समय के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बनने की तमन्ना रखते हैं। जी हां केन्द्र सरकार ने देश के नौनिहालों के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने का ऐलान मंगलवार को कर दिया है। इस योजना को लागू करने का ऐलान करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके तहत देश के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस योजना के शुरू होने से जहां सेना में भर्तियों की बाढ़ आ जाएगी वहीं इससे न केवल रक्षा बलों का खर्च घटाने में सरकार को मदद मिलेगी वहीं उनकी उम्र भी सरकार द्वारा घटाई जा सकेगी।
(Agnipath Army Recruitment Scheme)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती के फिजिकल परीक्षा की तिथि हुई घोषित, युवा रहें तैयार
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि चार वर्ष तक इस योजना के तहत सेना में भर्ती होकर मां भारती की सेवा करने वाले युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। पहले वर्ष उन्हें सरकार द्वारा जहां 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा वहीं चार वर्षीय सेवाकाल के अंत में उनका सालाना पैकेज 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी सरकार द्वारा दिए जाएंगे। सेना से सेवानिवृत्त होते समय उन्हें सरकार द्वारा 11.70 लाख की सेवानिधि भी प्रदान की जाएगी, जिस पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। देश सेवा के दौरान वीरगति प्राप्त करने पर इन युवाओं को भी शहीद का दर्जा मिलेगा तथा इनकी सेवा निधि परिजनों को मिलेगी।
(Agnipath Army Recruitment Scheme)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : भारतीय सेना के लिए पहाड़ के युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं सेना से सेवानिवृत्त नारायण