Indian boxing team babita bisht: उत्तराखण्ड: पिता चलाते हैं पहाड़ में दुकान, बेटी बबीता तजाकिस्तान में दिखाएंगी अपने मुक्कों का दम, भारतीय टीम में हुआ चयन…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत एवं हुनर के दम पर राज्य की बेटियों ने न सिर्फ ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं बल्कि अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन भारतीय महिला बाक्सिंग टीम में हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रतिभाशाली बाक्सर बबीता बिष्ट की, जो 29 जून से सात जुलाई तक तजाकिस्तान में खेली जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम के साथ प्रतिभाग करेगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Indian boxing team babita bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: प्रियंका असवाल देहरादून में गोल्ड मेडल से होंगी सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के क्वीतड़ गांव की रहने वाली बबीता बिष्ट का चयन तजाकिस्तान में होने वाली अंतराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिला टीम में हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि वर्तमान में बबीता बीएसएफ में तैनात हैं। यही से उनका चयन पहले दिल्ली में आयोजित नेशनल कैंप के लिए हुआ था, जहां अपनी मुक्केबाजी का शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने भारतीय महिला टीम में जगह बनाई है। बताते चलें कि बबीता के पिता पूरन सिंह पिथौरागढ़ नगर के गांधी चौक में अपनी दुकान चलाते हैं। भारतीय महिला टीम में शामिल बबीता, पूरी टीम के साथ मंगलवार सुबह तजाकिस्तान के लिए रवाना हो गई है।
(Indian boxing team babita bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: तनु का भारतीय महिला कुश्ती टीम में चयन, एशियाई चैंपियनशिप में करेंगी प्रतिभाग