उत्तराखंड: प्रियंका असवाल देहरादून में गोल्ड मेडल से होंगी सम्मानित
Chamoli news today: चमोली के कर्णप्रयाग की प्रियंका असवाल देहरादून में आयोजित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से होंगी सम्मानित
राज्य में होनहार छात्र छात्राओं की कमी नहीं है। यहां के होनहार छात्र छात्राएं अपनी मेहनत एवं लगन से अपने परिवार तथा कॉलेज का नाम रोशन करने से पीछे नहीं हटते। इसी कड़ी मे एक नाम है कर्णप्रयाग की प्रियंका असवाल का। जिसे आगामी 6 जुलाई को देहरादून में आयोजित होने वाले श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।(Chamoli news today)
यह भी पढ़िए:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून पहुंचेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जल्द दौड़ेंगी सड़कों पर
बता दें कि प्रियंका असवाल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग से वर्ष 2018-20 मे एम ए इतिहास वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। जिस कारण प्रियंका को देहरादून में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा । प्रियंका की इस उपलब्धि से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही महाविद्यालय परिसर में भी छात्रा की उपलब्धि पर प्राचार्य , इतिहास विभाग के प्राध्यापक तथा परिसर के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों एवं कर्मचारी वर्ग ने प्रियंका को बधाई दी है।
यह भी पढ़िए:CLAT Result हुआ घोषित उत्तराखंड के हर्षित ने ऑल इंडिया में हासिल की चौथी रैंक
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
