Indian Army Missing Soldier: घर से ड्यूटी ज्वाइन करने निकला भारतीय सेना का जवान लापता, देहरादून में थी पोस्टिंग, पुलिस कर रही है तलाश…
छुट्टियां खत्म कर घर से ड्यूटी के लिए निकला भारतीय सेना का एक जवान लापता हो गया है। लापता जवान की पहचान विक्रम के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था तथा वर्तमान में उसकी पोस्टिंग उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में थी। परिजनों के मुताबिक वह बीते एक जुलाई को पानीपत से बस में सवार होकर देहरादून के लिए निकला था। परिजनों का उससे अंतिम बार संपर्क भी उसी समय हुआ था, इस दौरान उसने देहरादून के लिए बस मिलने की बात कही थी। इसके बाद ना तो उसका कोई फोन आया और ना ही परिजनों द्वारा फोन करने पर मोबाइल की घंटी बजी। फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है। जवान के एकाएक लापता होने की खबर से चिंतित परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद आखिरकार पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
(Indian Army Missing Soldier)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के सरगथल गांव निवासी विक्रम भारतीय सेना में कार्यरत हैं। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग देहरादून में थी। बताया गया है कि वह दस दिनों की छुट्टियों पर अपने घर आया था। बीते एक जुलाई को वह घर से पानीपत पहुंचा था और यही से बस में बैठकर देहरादून के रवाना हुआ था। तभी से उसकी कोई खोज खबर नहीं है। विक्रम के एकाएक लापता होने की खबर से जहां उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं उसके परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। लापता विक्रम दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चात पुलिस ने लापता जवान की तलाश शुरू कर दी है।
(Indian Army Missing Soldier)