Connect with us
Uttarakhand news: on July 12, employment fair will be organized in the employment office dehradun.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें, 12 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय में होगा रोजगार मेले का आयोजन

Uttarakhand employment fair news: 12 जुलाई को देहरादून सेवायोजन कार्यालय में होगा रोजगार मेले का आयोजन, 15 निजी कंपनियां करेंगी 350 युवाओं का चयन…

राज्य के देहरादून जिले‌ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है कि इस रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगे। इस संबंध में सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक युवाओं को 11 जुलाई तक आफलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। अधिकारियों के मुताबिक कंपनियों द्वारा इस रोजगार मेले में लगभग 350 युवाओं का चयन किया जाएगा।
(Uttarakhand employment fair news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा हो जाए तैयार, अग्निपथ योजना के तहत होंगी 3 भर्ती रैलियां, जल्द करें आवेदन

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के सेवायोजन कार्यालय में आगामी 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को कार्यालय पहुंचकर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए युवाओं को अपने साथ मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 11 जुलाई निर्धारित की गई है।
(Uttarakhand employment fair news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेमलखलिया गांव के भरत बनेंगे वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, देश में हासिल की 9वीं रैंक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!