Badrinath highway car accident: पहाड़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, महिला कांस्टेबल के लापता होने की खबर से पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर, रेस्क्यू जारी…
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में हमेशा की भांति बरसात का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है। आज फिर दर्दनाक सड़क दुघर्टना की एक दुखद खबर चमोली जिले से सामने आ रही है, जहां बद्रीनाथ मार्ग पर रडांग बेंड में एक कार के गहरी खाई में समा जाने से उसमें सवार दो की मौत हो गई जबकि एक लापता बताया जा रहा है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में उत्तराखण्ड पुलिस की एक महिला कांस्टेबल भी सवार थी। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रडांग बेंड पर एक दिल्ली नम्बर की कार गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमें बद्रीनाथ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता भी शामिल थी वहीं उनके दो अन्य रिश्तेदार मोना व अरुण भी वाहन में सवार थे। रेस्क्यू के दौरान मोना औऱ अरुण का शव बरामद कर लिया गया है वहीं महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता अभी भी लापता बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी भी जारी है। अभी तक दुर्घटना का स्पष्ट कारण भी पता नहीं चल सका है।