CISF Deepak Adhikari Uttarakhand: मूल रूप से नैनीताल जिले के रामनगर का रहने वाला था मृतक दीपक, वर्तमान में काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में थी तैनाती…
नेपाल के काठमांडू से राज्य के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय दूतावास में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक जवान की पहचान दीपक अधिकारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र का रहने वाला था। जवान की अकस्मात मौत की खबर मिलते ही जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। मृतक जवान का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके पैतृक आवास पर पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल अभी तक जवान की मौत का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है।
(CISF Deepak Adhikari Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड का लाल कश्मीर बॉर्डर पर हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के ढेला गांव निवासी दीपक अधिकारी, सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कार्यरत थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनकी तैनाती काठमांडू के लैंचोर स्थित भारतीय दूतावास में थी। जहां सोमवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दीपक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक अपने दो भाईयों में बड़ा था। मृतक का छोटा भाई धीरज अधिकारी वन निगम में तैनात है। मृतक दीपक अपने पीछे ढाई वर्ष के मासूम बेटे के साथ ही पत्नी हिमानी एवं अन्य परिजनों को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(CISF Deepak Adhikari Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में सेना भर्ती रद्द होने से आहत युवक लापता, फिजिकल मेडिकल हो चुका था क्लियर