Yogesh Pandey tanakpur: पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था मृतक, अपने पीछे छोड़ गया है तीन साल की एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार…
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर काली नदी में समा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि यह भयावह हादसा पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर से बचने के प्रयास में हुआ है। हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त को उपचार हेतु उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(Yogesh Pandey tanakpur)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के पूर्णागिरी बिहार टनकपुर निवासी योगेश पांडे पुत्र दुर्गा दत्त पांडे, सेलागाड़ पूर्णागिरी निवासी अपने दोस्त संजू तिवारी पुत्र महेश चंद्र तिवारी के साथ टनकपुर जौलजीबी रोड पर स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी, चरण मंदिर के समीप पहुंची तो एकाएक पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर आ गया। जिससे बचने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक स्कूटी के साथ काली नदी में समा गए। जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक योगेश पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था। वह अपने पीछे तीन साल की एक बेटी के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गया है। मृतक छह बहनों का इकलौता भाई था। उसकी अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(Yogesh Pandey tanakpur)