Sanskar Dhyani ISC Board: बिना किसी कोचिंग के 12वीं में उत्तराखण्ड टॉपर बने संस्कार, देश में हासिल किया दूसरा स्थान, भविष्य में बनना चाहते हैं कंप्यूटर इंजीनियर…
काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) द्वारा रविवार को आईएससी बोर्ड के आईएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) यानी 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। दसवीं कक्षा के परिणामों की तरह ही 12वीं कक्षा के रिजल्ट में भी उत्तराखण्ड के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। मेरिट सूची में समूचे देश में दूसरा स्थान हासिल करने वाले संस्कार ध्यानी ने उत्तराखण्ड टापर बनने का मुकाम हासिल किया है। बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के रहने वाले संस्कार ने यह परीक्षा 398 अंक हासिल कर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Sanskar Dhyani ISC Board)
यह भी पढ़ें- CBSE 10TH Result: ऋषित अग्रवाल 99.6% अंक हासिल कर बने उत्तराखंड टॉपर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऋषिकेश के गंगा नगर निवासी संस्कार ध्यानी ने आईसीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 99.5 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली है। अपनी इस उपलब्धि से जहां उन्होंने आल इंडिया लेवल पर मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है वहीं वह उत्तराखण्ड के टापर भी बनें है। बता दें कि ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के छात्र संस्कार ध्यानी के पिता गणेश चंद्र ध्यानी जहां एक शिक्षक है वहीं उनकी माता मंजू रानी एक कुशल गृहणी है। बताते चलें कि संस्कार भविष्य में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले संस्कार की जुड़वा बहनों, श्रृंगार तथा संस्कृति ने भी इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। तीनों बच्चों की इस सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
(Sanskar Dhyani ISC Board)
यह भी पढ़ें- ICSE 10th Result 2022: उत्तराखंड की तन्वी शर्मा ने देश में हासिल किया दूसरा स्थान