Tataiya Attack Champawat: दर्दनाक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था मासूम, मौसम बना बाधक, रोड ब्लाक होने से जाम में फंसी एम्बुलेंस, बीच सड़क पर ही मासूम ने तोड़ा दम…
राज्य के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां ततैयों के हमले में एक ग्यारह वर्षीय छात्र की मौत हो गई। बताया गया है कि ततैया के साथ ही खराब मौसम भी बच्चे का काल बना। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से स्वाला में भारी मलबा सड़क पर आ गया जिससे बच्चे को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी रही और मासूम बच्चे ने बीच सड़क में ही दम तोड दिया। घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं महत्वाकांक्षी आल वेदर रोड परियोजना की भी पोल खुल गई है।
(Tataiya Attack Champawat)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बडोली निवासी सुरेश चंद्र थ्वाल वर्तमान में अपने परिवार के साथ खटकना पुल के समीप किराए पर रहते हैं। बताया गया है कि सुरेश का छोटा बेटा रितिक थ्वाल प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। परिजनों के मुताबिक जब रितिक अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था उसी दौरान ततैयों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। परंतु स्वाला में मलबा आने से एंबुलेंस फंसने के कारण परिजन उसे हायर सेंटर नहीं पहुंचा सके और उसने रास्ते में ही दम तोड दिया।
(Tataiya Attack Champawat)