Rishikesh ganga river news: पहाड़ से प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आई थी छात्रा, एकाएक संतुलन बिगड़ने से समाई गंगा नदी में, अभी तक कोई खबर नहीं…
तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां टिहरी से अपने दोस्तों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने आई एक छात्रा गंगा की तेज लहरों में डूबने से लापता हो गई है। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब छात्रा योग निकेतन घाट पर गंगा में आचमन कर रही थी। हादसे की खबर से जहां लापता छात्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उसके दोस्तों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है परन्तु अभी तक लापता छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है।
(Rishikesh ganga river news)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के पाटा गांव निवासी आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली, अपने चार अन्य दोस्तों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। बताया गया है कि सोमवार को वह अपने साथियों के साथ खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर गई थी, इसी दौरान गंगा में आचमन करते समय एकाएक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा की तेज लहरों में समा गई। इससे पहले कि उसके साथी कुछ सोच समझ पाते आयुषी उनकी आंखों से ओझल हो गई। अचानक हुए इस हादसे से उसके दोस्तों में हड़कंप मच गया। आननफानन में उन्होंने चीख पुकार मचाकर मदद की गुहार लगाई। जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लापता आयुषी की खोजबीन जारी है।
(Rishikesh ganga river news)