उत्तराखंड: बह गया कैश से भरा एटीएम हो गई क्षेत्र में भारी तबाही देखें वीडियो
Published on

By
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का कहर जारी है। इसी कड़ी में एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रहीं हैं जहां पुरोला क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। लगातार हो रही भारी मूसलाधार बारिश के कारण कुमोला नदी के उफान पर आने से जहां आठ दुकानें बह गई है वहीं एक पीएनबी का एटीएम भी बह गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को ही इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे। ऐसे में काफी नुकसान होने की आशंका है। हालांकि अभी तक जनधन की हानि के कोई अप्रिय समाचार नहीं मिले हैं परंतु इस घटना से पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
(Uttarakashi Purola floods News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में अतिवृष्टि से भारी तबाही, घरों में घुसा मलबा, ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है। मूसलाधार बारिश के कारण बीती रात कुमोला नदी के एकाएक उफान पर आ जाने से कुमोला रोड पर स्थित दो ज्वैलरी की दुकानें समेत आठ दुकानें और एक एटीएम बह गया है। इसके अतिरिक्त कई आवासीय मकान और दुकानें अभी भी खतरे की जद में हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन की राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही नुकसान का जायजा लेने में जुट गई है।
(Uttarakashi Purola floods News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: तेज गर्जना के साथ पहाड़ दरकने से कई मवेशियों की मौत, देखें भयावह विडियो
Somesh Nautiyal dream11 Uttarkashi : पुरोला के सोमेश प्रसाद नौटियाल रातों-रात बने करोड़पति, dream11 पर चमकी...
Uttarkashi accident news today : यमुनोत्री हाइवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन ,...
Ayush Joshi learning folk music from padmshri Dr Madhuri bharthwal Today we are going to introduce...