Rudrapur udhamSingh Nagar news: युवक को सेल्फी का शौक पड़ा महंगा, पैर फिसलने से बिगड़ा संतुलन, डैम में गिरने से मौके पर ही मौत…
सोशल मीडिया के इस दौर में सेल्फी खिंचना आज हर किसी का एक बड़ा शौक बन गया है। लेकिन कई बार सेल्फी का यह शौक जानलेवा बन जाता है। खासतौर पर युवाओं द्वारा सेल्फी खिंचने के दौरान थोड़ी सी चूक के कारण कई बार उनकी जान पर भी बन आती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां रुद्रपुर के धौरा डैम के किनारे एक युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। दरअसल इस दौरान युवक का पैर फिसलने से वह डैम में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहें हैं वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Rudrapur udhamSingh Nagar news)यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा केमू बस अनियंत्रित होकर पलटी , मची भगदड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के बंडिया निवासी मोहम्मद इमरान शनिवार को अपने एक दोस्त के साथ धौरा डैम में घूमने गया था। बताया गया है कि इसी दौरान जब वह डैम के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था तो एकाएक पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वह डैम में समा गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आननफानन में इमरान के दोस्त और वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इमरान को डैम से बाहर निकाला लेकिन तब तक इमरान दम तोड चुका था।
(Rudrapur udhamSingh Nagar news)