Kiran panwar NEET Exam: किरण ने सरकारी स्कूल से पढ़कर प्राप्त की सफलता, 617 अंक हासिल कर पाया मुकाम…
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बीते रोज जारी NEET प्रवेश परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के कई युवाओं ने अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहें जिसने पहाड़ के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली किरण पंवार की, जिसने नीट में 617 अंक हासिल किए हैं। यहां यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि अपनी इस सफलता से किरण ने उन लोगों को आईना दिखाने का काम भी किया है जो सरकारी स्कूल एवं हिन्दी मिडियम से बच्चों को पढ़ाने में परहेज करते हैं। किरण की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Kiran panwar NEET Exam) यह भी पढ़ें- नैनीताल की रिया बनी NEET परीक्षा 2022 की उत्तराखंड टॉपर प्रदेश का बड़ा मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली किरण पंवार ने नीट प्रवेश परीक्षा के परिणामों में 617 अंक हासिल कर सफलता अर्जित की है। बता दें कि अपनी 12वीं तक की पढ़ाई विद्या मंदिर चमियाला से करने वाली किरण के पिता राम सिंह पंवार यूरोप में शेफ हैं जबकि उनकी मां गुड्डी एक कुशल गृहिणी हैं। बताते चलें कि किरण ने अपने तीसरे प्रयास में नीट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। असफलताओं से हार न मानकर सफलता अर्जित करने वाली किरण ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Kiran panwar NEET Exam)