Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Rohit Dangi of haldwani nainital passed CDS exam result 2022 with air 26th.

उत्तराखण्ड

नैनीताल

हल्द्वानी

उत्तराखण्ड: रोहित ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, हासिल की 26वीं रैंक, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक

CDS exam result 2022: हिमांशु पाण्डेय के बाद अब रोहित डांगी ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव, दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की सीडीएस परीक्षा, देश में हासिल की 26वीं रैंक…

आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां राज्य के युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम ना लहराया हों। बीते रोज यूपीएससी द्वारा जारी किए गए सीडीएस के परीक्षा परिणामों में भी राज्य के युवाओं का यह रूतबा बरकरार रहा। इस परीक्षा के जहां राज्य के हिमांशु पाण्डेय ने देशभर में पहली रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है वहीं राज्य के अन्य युवाओं को भी इस परीक्षा में सफलता मिली है। इसी कड़ी आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने सीडीएस के परीक्षा परिणामों में समूचे देश में 26वीं रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित होने का एक और सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले रोहित डांगी की, जिन्होंने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। रोहित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(CDS exam result 2022)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के हिमांशु पांडे ने CDS परीक्षा में देशभर में हासिल किया प्रथम स्थान बढ़ाया प्रदेश का मान

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के निलियम कॉलोनी निवासी रोहित डांगी ने सीडीएस के परीक्षा परिणामों में समूचे देश में 26वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले रोहित के पिता जीवन सिंह, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अपनी 12वीं तक की पढ़ाई बिरला स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त करने वाले रोहित ने सीडीएस की यह परीक्षा अपने दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की है। बताते चलें कि इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल करने वाले रोहित ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
(CDS exam result 2022)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड फ्लाइंग गर्ल मानसी नेगी ने दस किलोमीटर रेस वॉकिंग में जीता गोल्ड मेडल Mansi Negi Uttarakhand

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top