Uttarakhand car accident news: दर्दनाक सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत, दो अन्य की हालत गंभीर, भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे सभी…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे महाराष्ट्र के यात्रियों की एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक वाहन चालक को छोड़कर कार में सवार अन्य पांच लोग महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही चालक रविंद्र सिंह उखीमठ रुद्रप्रयाग निवासी बताया जा रहा है।
बताया गया है कि यह भीषण हादसा उस समय घटित हुआ जब यह सभी हरिद्वार से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे लेकिन जैसे ही उनकी कार ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाल लिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है जबकि मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभी तक न तो मृतकों की शिनाख्त हो पाई है और ना ही घायलों के बारे में कुछ पता चल पाया है।
(Uttarakhand car accident news)
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।