Army Subedar Trilok Karki: नौ दिन पूर्व छुट्टियों पर घर आए थे मृतक सूबेदार, अपने पीछे छोड़ गए हैं पत्नी और दो बच्चों सहित भरे पूरे परिवार को…
राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से समूचे प्रदेश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही हैं, जहां छुट्टियों पर घर आए भारतीय सेना के एक सूबेदार का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। मृतक सूबेदार की पहचान त्रिलोक सिंह कार्की पुत्र स्व. दिलीप सिंह कार्की के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक त्रिलोक, भारतीय सेना की महार रेजिमेंट में कार्यरत थे तथा वर्तमान में उनकी तैनाती शाहजहांपुर में थी। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Army Subedar Trilok Karki)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, एक जवान शहीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के गोविंदपुर कमलुवागांजा निवासी त्रिलोक सिंह कार्की पुत्र स्व. दिलीप सिंह कार्की, भारतीय सेना की महार रेजीमेंट में थे। वर्तमान में उनकी तैनाती शाहजहांपुर में थी, जहां से वह नौ दिन पूर्व छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे। बताया गया है कि सुबह पांच बजे वह अपने कुत्ते को लेकर घूमने के लिए गए थे। वापसी में घर लौटने पर वह तीसरी मंजिल पर गए जहां से काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे। जिस पर परिजनों ने जब वहां जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, सूबेदार त्रिलोक वहां बेहोश पड़े थे। जिस पर आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक सूबेदार त्रिलोक अपने पीछे पत्नी हेमा कार्की, बेटी मनीषा व बेटे हिमांशु सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Army Subedar Trilok Karki)
यह भी पढ़ें- चंपावत : शहीद नंदन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव तो बिलख पड़े परिजन