Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: road accident in chamoli, army vehicle fell in a ditch, hawaldar jasveer Singh martyr.

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखण्ड

चमोली

उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, एक जवान शहीद

Martyr hawaldar jasveer Singh: दर्दनाक सड़क हादसे में एक जवान शहीद, हवलदार के पद पर तैनात थे शहीद जसवीर सिंह, परिवार में मचा कोहराम…

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। खासतौर पर मानसूनी सीजन में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुघर्टनाओं की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां भारतीय सेना के एक वाहन के एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक जवान शहीद हो गया है जबकि वाहन चला रहा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को देहरादून स्थित सैन्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सेना के अधिकारी शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव पहुंचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
(Martyr hawaldar jasveer Singh)
यह भी पढ़ें- चंपावत : शहीद नंदन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव तो बिलख पड़े परिजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के इरखिनी मंडनपुर गांव निवासी जसवीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह यादव, भारतीय सेना की आर्टिलरी कोर में हवलदार पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती नरेंद्रनगर में थी। बताया गया है कि इन दिनों चमोली जिले के मलारी से लगभग 10 किमी आगे गुरुकुट्टी में सेना का अभ्यास चल रहा है, जिसमें हवलदार जसवीर भी सम्मिलित होने गए थे। बीते मंगलवार को हवलदार जसवीर सिंह, वाहन चालक के साथ जोशीमठ से एयरलेस विद गन गाड़ी से वापस कैंप की ओर जा रहे थे, तभी एकाएक उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया जिससे जसवीर मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि चालक महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक जसवीर सिंह 19 फरवरी 2001 को सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। उनकी शहादत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(Martyr hawaldar jasveer Singh)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दुखद खबर, ड्यूटी में तैनात गढ़वाल राइफल्स का जवान शहीद, दौड़ी शोक की लहर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top