Connect with us
UTTARAKHAND news: Principal lilamber bisht of Inter College molested student in pati Champawat. Champawat Principal lilambar bisht

उत्तराखण्ड

चंपावत: इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा हुआ दर्ज

Champawat Principal lilambar bisht: अभी तक नहीं हुई आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी, अब परिजनों ने धमकाने के भी लगाए आरोप…

आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आए दिन सामने आने वाली दुखद खबरों से आसानी से लगाया जा सकता है। इस समय जहां समूचा उत्तराखण्ड अंकिता भंडारी हत्याकांड की आग में दहक रहा है वहीं राज्य के चंपावत जिले में स्कूल के प्रधानाचार्य पर बच्ची से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बावजूद इसके अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी अब घर पर आकर उन्हें धमका रहा है।
(Champawat Principal lilambar bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में मिला लापता युवक का शव, घर का था इकलौता बेटा, हत्या की आंशका

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के पाटी ब्लाक के एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा राजकीय इंटर कॉलेज गरसाड़ी में पढ़ती है। उसने प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैँ। मामला सामने आने के पश्चात आरोपी प्रधानाचार्य ने न केवल एक विडियो जारी कर अपना स्पष्टीकरण दिया है बल्कि परिजनों के मुताबिक वह घर पर आकर उन्हें धमका रहा है। फिलहाल छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाचार्य लीलांबर बिष्ट के खिलाफ धारा 354 तथा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा के मुताबिक बीती शाम वह अपनी सहेली के साथ गांव के ही मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई थी। आरोप है कि उसी दौरान प्रधानाचार्य ने मंदिर के गेट के पास छात्रा को अकेली देख उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत शुरू कर दी। प्रधानाचार्य के इस व्यवहार से परेशान और घबराई छात्रा घर को लौट रही थी तो रास्ते में उसे इंटर काॅलेज की शिक्षिका मिल गई। छात्रा ने रोते हुए सारी बात शिक्षिका को बता दी। बताया गया है कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। उनका यह भी कहना है कि ऐसे में यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
(Champawat Principal lilambar bisht)

यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: अंकिता भंडारी का अंतिम वीडियो आया सामने भाई ने दिया था गिफ्ट

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!