Kashipur Athletes Payal: बंगलुरु में आयोजित हुई 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पायल का शानदार प्रदर्शन, हासिल किया गोल्ड मेडल…
राज्य के होनहार युवाओं की सफलताओं का दौर जारी है। खासतौर पर राज्य की बेटो के साथ ही बेटियों के लिए भी यह बात शत प्रतिशत सत्य है कि राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। ऐसी ही एक खबर आज बंगलुरु से सामने आ रही है जहां बीते दिनों आयोजित हुई 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल पायल ने 35 किलोमीटर रेस वॉक में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया बल्कि इस रेस को 3 घंटे 4 मिनट 48 सेकंड के न्यू मीट रिकॉर्ड के साथ पूरा कर स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया हैं। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली पायल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Kashipur Athletes Payal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मुनस्यारी के दान सिंह की दिवाली पर चमकी किस्मत, dream11 से जीते लाखों रुपए
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र की रहने वाली पायल ने बंगलौर में आयोजित हुई 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीत लिया है। पायल को यह स्वर्ण पदक 35 किलोमीटर रेस वॉक में हासिल किया, जिसे पायल ने 3 घंटे 4 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया। बता दें कि रेस वाकिंग की शुरुआत एसटीसी काशीपुर में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त कर करने वाली पायल वर्तमान में बेंगलुरु में उत्तराखंड के ओलंपियन गुरमीत सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
(Kashipur Athletes Payal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के दो होनहार युवा यूपी पीसीएस परीक्षा में रहे टाप-10 में बढ़ा प्रदेश का मान