Nainital Traffic Route plan: दीपावली धनतेरस पर्व पर नैनीताल जिले की पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक रूट प्लान, नैनीताल और रामनगर में आज से हुआ लागू…
त्योहारों में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए नैनीताल जिले की पुलिस ने नया ट्रेफिक प्लान जारी कर दिया है। नैनीताल पुलिस द्वारा जारी यह नया ट्रेफिक रूट प्लान नैनीताल व रामनगर में लागू होगा। बताया गया है कि यह नया ट्रेफिक डायवर्जन प्लान 21 से 24 अक्टूबर तक सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा अगर आप भी दीपावली, धनतेरस के साथ ही उपरोक्त तिथियों पर बाजार जाना चाह रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार नया ट्रेफिक रूट प्लान अवश्य देख लें, अन्यथा आपको भी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
(Nainital Traffic Route plan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की पायल ने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
नैनीताल में यह नया ट्रेफिक रूट प्लान होगा लागू घर से देखकर ही निकलें:-
1. मल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग अपने चौपहिया वाहनों को फ्लैट पार्किंग मल्लीताल, अशोका पार्किंग, मेट्रोपोल पार्किंग, बीडी पांडे पार्किंग, सूखाताल पार्किंग एवं केएमवीएन पार्किंग में पार्क करेंगे।
2. घोडा स्टैंड से नैनीताल क्लब, नैनीताल क्लब से मस्जिद तिराहे तक वन वे रहेगा तथा नैनीताल क्लब से चौपहिया या दोपहिया वाहन मस्जिद तिराहे एवं राजभवन, फ्लैट पार्किंग से वाहन मस्जिद तिराहे व कोतवाली को नहीं जाएंगे।
(Nainital Traffic Route plan)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मुनस्यारी के दान सिंह की दिवाली पर चमकी किस्मत, dream11 से जीते लाखों रुपए
रामनगर में यह नया ट्रेफिक रूट प्लान होगा लागू, एक बार जरूर देख लें:-
1. रानीखेत रोड में सभी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रात: आठ बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि दूध, गैस, सब्जी आदि वाहन प्रात: नौ बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगे ।
2. रानीखेत रोड पर बड़े वाहनों का संचालन रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक ही हो सकेगा।
3. काशीपुर से रानीखेत व गढ़वाल जाने वाले वाहन शिवलालपुर से वाया चुंगी, चोरपानी, कोटद्वार होते हुए लखनपुर आएंगे।
4. काशीपुर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन भवानीगंज किंगडम तिराहे से नया कोसी पुल होते हुए जाएंगे।
5. रानीखेत रोड से काशीपुर की ओर जाने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से वाया डिग्री कालेज होते हुए छोटा बैराज से भवानीगंज की ओर रवाना होंगे।
6. रानीखेत रोड से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से वाया डिग्री कालेज होते हुए कोसी बैराज से रवाना होंगे।
7. सभी चौपहिया वाहन पुरानी तहसील परिसर, टैक्सी स्टैंड हल्द्वानी रोड एवं पीएनजीपीजी डिग्री कालेज के सामने पार्क होगें। जबकि सभी दोपहिया वाहन एमपीआइसी व रानीखेत रोड किनारे, काशीपुर बस स्टैंड के सामने वाली गली में, पुरानी तहसील परिसर, नंदा लाइन एवं बालाजी मंदिर नया पार्क कोसी रोड में सड़क किनारे तथा पायते वाली रामलीला ग्राउंड पार्क होगें।