Dehradun Uttarakhand bus Accident: दर्दनाक सड़क हादसे से मौके पर मची चीख पुकार, स्कूली बच्चों के साथ बस में सवार थे कुल 27 यात्री, चालक सहित कई स्कूली बच्चे घायल…
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन किसी ना किसी क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सुनने को मिलती रहती है। अभी ऐसी ही सड़क हादसे की खबर राज्य के देहरादून से सामने आ रही है जहां प्राइवेट बस तथा खनन सामग्री से लदे पिकअप की आमने सामने की भिड़त हो गई। जिसमे बस तथा पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई है।इसके साथ ही बस में सवार छात्रों को भी चोटें आई हैं।
(Dehradun Uttarakhand bus Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार, एक व्यक्ति की मौत
बता दें कि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के लेहमन मोड पर प्राइवेट बस तथा खनन सामग्री से लदे पिकअप वाहन की आमने सामने की भिड़त हो गई। बताते चलें कि यह बस हरबर्टपुर से विकासनगर की ओर जा रही थी। जिसमें बस चालक समेत कुल 27 यात्री सवार थे। बताते चलें कि बस में स्कूली छात्र भी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लेहमन मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस तथा पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वही घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद बस में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
(Dehradun Uttarakhand bus Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में तैनात जवान का आकस्मिक निधन, मासूम बेटे के सिर से उठा पिता का साया