Army Leftinent Kapil Bisht: बीते 29 अक्तूबर को आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हुए कपिल, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल…
बात सैन्य क्षेत्रों की हों रही हों और राज्य के वीर बहादुर सपूतों की कामयाबी का जिक्र ना हों ऐसा भी भला हो सकता है। जहां एक ओर राज्य के हजारों वाशिंदे सीमा पर मां भारती की रक्षा में तैनात हैं तो हजारों युवा आज भी सेना में भर्ती होने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भर्ती की तैयारियों में कितनी मेहनत लगती है इसका अंदाजा सुबह शाम सड़कों पर दौड़ते भागते युवाओं को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। वैसे यह भी बड़े गर्व की बात है कि आज राज्य के युवा देश की सेनाओं में एक सिपाही से लेकर लेफ्टिनेंट जैसे आफिसर पदों पर भी लगातार भर्ती हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के खितोला गांव निवासी कपिल सिंह बिष्ट की। कपिल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Army Leftinent Kapil Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चनोली गांव के मनीष ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, पिता किशन चलाते हैं दुकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के खितोला गांव निवासी कपिल सिंह बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि बीते 29 अक्तूबर को आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने वाले कपिल ने अपनी प्रारंभिक से स्नातक तक की शिक्षा शिलांग (मेघालय) से प्राप्त की है। सबसे खास बात तो यह है कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले कपिल के पिता जगदीश सिंह बिष्ट वर्तमान में 38 असम राइफल्स में नायब/सूबेदार (क्लर्क) के पद पर कार्यरत हैं। कपिल ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
(Army Leftinent Kapil Bisht)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: SSB में सब इंस्पेक्टर बने नितीश बिष्ट, पिता है सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त