Haldwani Charitra Joshi Marriage: पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया बेटी को करते थे दहेज के लिए परेशान…
राज्य में पारिवारिक कलह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन दुखद घटनाओं से जहां पीड़ित परिवार का सुख-चैन लगातार गायब हो रहा है वहीं कई विवाहित महिलाओं को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्दूचौड़ निवासी एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतका ने यह आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया है परन्तु मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
(Haldwani Charitra Joshi Marriage) यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में सनसनीखेज वारदात 30 रुपए के लिए पति को पीट कर मार डाला पत्नी को किया घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के हरिनगर हरिपुर नायक ऊंचापुल निवासी रमेश चन्द्र जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री चरित्रा का विवाह बीते 11 दिसम्बर 2020 को तुलारामपुर हल्दूचौड़ निवासी कमलेश कांडपाल पुत्र हरीश चंद्र कांडपाल के साथ हुआ था। विवाह के समय उन्होंने दहेज के तौर पर वर पक्ष को छह लाख नगद, एक स्कूटी, लैपटाप व अन्य सामान भी दिया था। परंतु इसके बावजूद चरित्रा के ससुराल के लोग और दहेज देने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके अतिरिक्त विवाह से पहले चरित्रा के खाते में जमा चार लाख रुपये भी उनसे मांगे जा रहे थे। दहेज के इसी उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी ने बीते रोज जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतका के पिता ने चरित्रा के पति कमलेश कांडपाल, ससुर, दादी सास व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 304 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
(Haldwani Charitra Joshi Marriage)