Badrinath kedarnath tunnel project: जाम के झाम से मिलेगी निजात, बद्रीनाथ हाइवे और केदारनाथ हाइवे को जोड़ेगी 900 मीटर सुरंग, सफर हो जाएगा बेहद आसान…
चारधाम यात्रा के दौरान जाम के झाम से जूझने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही गढ़वाल मंडल के स्थानीय निवासियों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक केदारनाथ हाइवे को बदरीनाथ हाईवे से जोड़ने वाली 900.30 मीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य इसी महीने शुरू हो जाएगा। बता दें कि दोनों हाइवे को जोड़ने वाले इस सुरंग के निर्माण से जहां तीर्थ यात्रियों के साथ ही चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के निवासियों को रुद्रप्रयाग शहर में जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा वहीं बद्रीनाथ से केदारनाथ धाम का सफर भी काफी सुगम हो जाएगा। बताया गया है कि इन दिनों सुरंग की टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।
(Badrinath kedarnath tunnel project)
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच बनेगी सबसे लंबी सुरंग खाका हुआ तैयार
बता दें कि बद्रीनाथ हाइवे को केदारनाथ हाइवे से जोड़ने के लिए 200 करोड़ की लगात से 900.30 मीटर लंबी सुरंग और अलकनंदा नदी पर पुल का निर्माण होगा है। बताया गया हैं कि इसके प्रथम चरण का कार्य पहले ही पूर्ण किया जा चुका है। जिसके जरिए गुलाबराय से जवाड़ी होकर गुजरने वाले बाईपास को गौरीकुंड (केदारनाथ) हाईवे से जोड़ा जा चुका है। अब दूसरे चरण में गौरीकुंड हाईवे से रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर बेलणी तक 900.30 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जाना है। इसके तहत अलकनंदा नदी पर 190 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी सहायता से यह सुरंग दोनों हाइवे को एक दूसरे से जोड़ेगी। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना है कि सुरंग निर्माण के लिए खुदाई का कार्य इसी माह से शुरू हो जाएगा।
(Badrinath kedarnath tunnel project)
यह भी पढ़ें- देहरादून दिल्ली एक्सप्रेसवे ने पकड़ी रफ्तार यहां सुरंग का काम भी हुआ शुरू Delhi Dehradun Expressway News