Connect with us
Uttarakhand news: Tehri Garhwal's Kapil Dev dies in Dubai, family members appeal to PM Modi for help. Kapil Dev tehri garhwal.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: गढ़वाल के युवक की दुबई में मौत परिजनों ने लगाई PM मोदी से मदद की गुहार

Kapil Dev tehri garhwal: अकस्मात मौत की खबर से युवक के परिवार में कोहराम, पथरीली आंखों से परिजन कर रहे हैं अंतिम दर्शन का इंतजार…

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां घनसाली निवासी एक युवक की दुबई में ड्यूटी के दौरान अकस्मात मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम कपिल देव बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कपिल बीते 2 साल से दुबई के शाहजहां में एक होटल में नौकरी करता था। उसकी अकस्मात मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। शोकाकुल परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारत सरकार से मृतक युवक का शव भारत लाने की मांग की है, ताकि वे बेटे के अंतिम दर्शनों के बाद हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
(Kapil Dev tehri garhwal)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भूकंप से हड़कंप, जान बचाने की खातिर छत से कूदी युवती, दोनों पांव फैक्चर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली निवासी कपिल देव बीते दो सालों से दुबई के शाहजहां स्थित एक होटल में नौकरी करता था। बताया गया है कि बीते कुछ समय से उसे बुखार की शिकायत हो रही थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान बीते 3 नवंबर को उसने दम तोड दिया। जिसके बाद परिजनों बेटे के अंतिम दर्शनों के लिए पथरीली आंखों से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बेटे के शव की स्वदेश वापसी के लिए राज्य सरकार समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
(Kapil Dev tehri garhwal)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: करंट लगने से युवक की मौत, खबर मिलते ही मां हुई बेसुध, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!