Kalpana Dhanik Berinag Uttarakhand: रिसर्च एसोसिएट (अनुसंधान सहयोगी) के पद पर हुआ कल्पना का चयन, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल, क्षेत्र में खुशी की लहर…
राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत के बलबूते छाई हुई है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने सफलता अर्जित कर समूचे राज्य को गौरवान्वित ना किया हो। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च लखनऊ में रिसर्च एसोसिएट (अनुसंधान सहयोगी) के पद पर हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र की रहने वाली कल्पना धानिक की। कल्पना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Kalpana Dhanik Berinag Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा पूजा को मिला 84.88 लाख का पैकेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की रहने वाली कल्पना धानिक पुत्री कुंदन सिंह धानिक जी का चयन सरकारी संस्थान सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च लखनऊ में रिसर्च एसोसिएट के लिए हुआ है। बताया गया है कि यहां वो सीनियर लेवल में न्यूरोइमेजिंग में रिसर्च करेंगी। बता दें कि अपनी स्नातक की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग से उत्तीर्ण करने वाली कल्पना ने परास्नातक की शिक्षा सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय से भीमताल कैंपस से उत्तीर्ण की है। बताते चलें कि उनके पिता कुंदन सिंह धानिक जहां धानिक इलेक्ट्रॉनिक्स पुराना बाजार बेरीनाग के जाने माने व्यवसायी हैं वहीं उनकी माता कमला धानिक एक कुशल गृहणी हैं। कल्पना ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
(Kalpana Dhanik Berinag Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की नेहा नेगी चयनित हुई दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए परिजनों में खुशी की लहर