Bageswar House Fire: परिवार पर आर्थिक संकट के साथ-साथ टूटा दुखों का पहाड़, दो लाख रुपये के जेवर, 15 हजार रुपये का राशन, बर्तन, कपड़े और अन्य सामान जलकर हुआ खाक…
इस वक्त उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पुश्तैनी घर देखते ही देखते आग की लपटों में आकर राख हो गया। बता दे कि बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सीरी गांव में एक मकान में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।बताते चले कि ग्रामीणों तथा फायर सर्विस की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी आम जन को हानि नही हुई पर घर तथा सारा सामान पूरा खाक हो गया है। जिसके चलते परिवार पर आर्थिक संकट के साथ-साथ दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
(Bageswar House Fire) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: उत्तरकाशी में भयावह सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई कार, 5 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सीरी गांव निवासी हिम्मत सिंह पुत्र प्रताप सिंह के घर में दोपहर करीब एक बजे आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान परिवार के लोग घर के भीतर नहीं थे।अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। बता दे कि घर मे आग लगने के कारण ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। परिवार एंव आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया तथा फायर सर्विस को भी आग लगने की सूचना दी।बताते चले कि आग इतनी तेजी से फैलती गई कि आग की लपटें घर से बाहर निकलने लगीं। ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।ग्रामीणो के अनुसार आग मे लगभग दो लाख रुपये के जेवर, 15 हजार रुपये का राशन, बर्तन, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया ।
(Bageswar House Fire)