Uttarakhand board exam 2023: 1250 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा, इस बार 259340 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा….
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। प्रयोगात्मक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी में तथा लिखित परीक्षा मार्च,अप्रैल में होगी। इस वर्ष सभी विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंनी है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक मे सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ निदेशक कुंवर ने कहा कि परीक्षाओ के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं।
(Uttarakhand board exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अब 24 नहीं 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश आदेश जारी
बता दें कि 1250 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षा होनी है। जिनमें 259340 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा देनी है। जिनमें हाईस्कूल के कुल 1,32,104 तथा इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी शामिल होंगे।बताते चले कि हरिद्वार में सबसे अधिक 48,322 तथा चंपावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। टिहरी में सबसे अधिक 145 और चंपावत जिले में सबसे कम 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।वही 198 संवेदनशील तथा 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 83 नवीन परीक्षा केंद्र हैं। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाओ की तुलना में इस वर्ष 83 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं।बोर्ड परीक्षाओ के लिए इस वर्ष पहली बार छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन फार्म भरवाएं गए जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र-छात्राए आसानी से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सके।
(Uttarakhand board exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मोल्टा गांव की पूजा ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, पहले ही प्रयास में पाया मुकाम