Almora Guldar attack news: दर्दनाक घटना से परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल….
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव वन्य जीव संघर्ष की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां क्वैराली गांव में नौ वर्षीय बच्चे को एक आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बताया गया है कि घटना के वक्त मासूम बच्चा घर के आंगन से होकर टीवी देखने दूसरे कमरे में जा रहा था, इसी दौरान गुलदार ने न केवल उस पर हमला कर दिया बल्कि मुंह में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर गुलदार के पीछे दौड़ते परिजनों एवं ग्रामीणों को काफी खोजबीन के बाद बच्चे का क्षत विक्षत शव बरामद हो गया है। इस दुखद घटना से जहां मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है।
(Almora Guldar attack news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पहाड़ में 5 वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार ने बनाया अपना निवाला क्षेत्र में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखण्ड के क्वैराली गांव निवासी रमेश सिंह बोरा का नौ वर्षीय पुत्र आरव गुरुवार शाम को घर के ही एक कमरे से दूसरे कमरे में टीवी देखने के लिए आंगन से होकर जा रहा था। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर अपने मुंह में दबोच लिया। गुलदार आरव को लेकर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मृतक आरव राजकीय प्राथमिक स्कूल क्वैराली में कक्षा तीन में पढ़ता था। घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत के साथ ही खासा रोष व्याप्त है। दहशतजदां ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने या उसे मारने की मांग की है। उधर दूसरी ओर वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को 1 लाख की राहत राशि जारी कर दी है।
(Almora Guldar attack news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गुलदार घर से उठा ले गया 10 वर्षीय मासूम बच्ची को जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव